फिरोजाबाद में डेंगू का प्रकोप जारी, सरकारी अस्पताल फुल, नहीं मिल रहे डॉक्टर

फिरोजाबाद में लगातार डेंगू और वायरल फीवर के मामले बढ़ते जा रहे है। सौ शैया अस्पताल में शुक्रवार को अभिभावक बच्चों को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा की ओर से बताया गया कि 24 घंटे में करीब 109 मरीजों को भर्ती किया जा चुका हैं और वर्तमान में 410 से ज्यादा बच्चों का इलाज चल रहा हैं।

बता दें कि सौ शैया अस्पताल में डेंगू की जांच हुई जिसमें 77 बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं। वहीं डेंगू की रैपिड जांच में 165 बच्चों में डेंगू के प्राथमिक लक्षण पाए गए हैं लगातार हो रही बच्चों की मौत से अभिभावक घबराए हुए हैं। ओपीडी में काम कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि जिन बच्चों में प्राथमिक लक्षण हैं उन्हें सिर्फ दवा देकर घर भेज दिया जा रहा हैं और जो ज्यादा गंभीर है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं। जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हो रही हैं और वही कई अभिभावक सरकारी अस्पताल को छोड़कर निजी अस्पताल में अपने बच्चों का इलाज करा रहे हैं

डेंगू के कारण हर व्यक्ति भयभीत हैं। निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। वही डॉक्टर सुबह से रात तक मरीजों को देख रहे हैं जगह ना होने के कारण ज्यादा गंभीर बच्चों को आगरा रेफर कर दिया जा रहा है यहां तक की गली मोहल्ले के क्लीनिक भी मरीजों से भरे पड़े हैंमेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने बताया कि लगभग 400 से अधिक बच्चे भर्ती हैं जिनकी डेंगू और कोविड की जांच कराई जा रही हैं जिन बच्चों में प्राथमिक लक्षण पाए जा रहे हैं उन्हें दवाई देकर घर भेज दिया जा रहा है और जो गंभीर है उन्हें भर्ती किया जा रहा है।

बता दें कि सौ शैया अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है संख्या बढ़ने के कारण अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों को देर से देख पा रहे हैं वही किशन नगर कोटला रोड से आई रनवीर ने बताया कि उनकी बेटी को हमने प्राइवेट अस्पताल में दिखाया था वहां के डॉक्टर ने खून की कमी बताई थी उसके बाद हम सौ शैया अस्पताल में ले आए 2 घंटे हो गए कोई देखने नहीं आया। वही इटावा कला से आई किरण ने बताया कि उसके बेटे को 3 दिन से बुखार आ रहा है डॉक्टर ने खून की जांच कराने को कहा लेकिन खून की जांच कराने गए तो सैंपल लेने वाले ने कहा बच्चा ठीक है जांच की कोई जरूरत नहीं। क्षेत्र में कई बच्चों की मौत हो गई हैं जिससे हम डरे हुए है इसलिए हम अपने बेटे को निजी अस्पताल ले जा रहे है।

LIVE TV