फास्ट एंड फ्यूरियस ने बढ़ाई सेलिब्रिटीज की दीवानगी

मुंबई: मशहूर फ़िल्म फ्रेंचाइजी फास्ट एंड फ्यूरियस की फिल्मों के प्रति बिजॉय नाम्बियार, अंकिता श्रीवास्तव व करण वी. ग्रोवर सरीखी हस्तियों ने अपनी दीवानगी जाहिर की है। वे कहते हैं कि फ्रेंचाइजी की फिल्में उन्हें एक्शन व सरपट दौड़ती कारों की मौजूदगी वाले दृश्यों के साथ एक रोमांचक सफर पर ले जाती है।

फास्ट एंड फ्यूरियसफ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ ने दुनियाभर में 1.5 अरब डॉलर की कमाई की थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अब तक की ऐसी छठी फिल्म बन गई।

फास्ट एंड फ्यूरियस की बढ़ती दीवानगी

एक बयान में कहा गया कि फास्ट एंड फ्यूरियस भारत में 19 जून को सोनी पिक्स चैनल पर प्रसारित होनी है।

हाल में ‘सरबजीत’ फिल्म में नजर आईं अभिनेत्री अंकिता श्रीवास्तव इससे खुश हैं। उन्होंने कहा, “फ्रेंचाइजी की फिल्मों में से पसंदीदा फिल्म चुनना बहुत मुश्किल है। लेकिन अगर मुझे चुनना पड़े तो मैं फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म को पसंदीदा फिल्म के रूप में चुनूंगी।”

वहीं ‘डेविड’, ‘शैतान’ व ‘वजीर’ फिल्म के निर्देशक बिजॉय नाम्बियार स्वयं को फ्रेंचाइजी की फिल्मों का मुरीद बताते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे वे सारी पसंद हैं।”

धारावाहिक ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में काम चुके अभिनेता करण ने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को पसंदीदा बताया।

‘बहू हमारी रजनीकांत’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली रिद्धिमा पंडित ने कहा, “फ्रेंचाइजी की मेरी पसंदीदा फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ है। इसमें जज्बात भी हैं। यह पॉल वाकर की आखिरी फिल्म है, जिनका इसकी शूटिंग के दौरान ही निधन हो गया। मुझे आखिरी दृश्य में रुलाई छूटना याद है, जहां विन डीजल व पॉल की कार अलग-अलग राह पकड़ लेती हैं।”

फ्रेंचाइजी की ‘फास्ट 8’ अगले साल 17 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है।

LIVE TV