फारूक अब्दुल्ला भी हुए कोरोना संक्रमित, खुद बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। कोरोना एक बार फिर से अपना कहर दिखाने लगा है। इसके बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में कड़ी सख्ती की जा रही है तो कही दोबारा से स्कूलों व कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसी बीच नेशनल कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला आज यानी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को दी। अपने ट्वीट में उमर ने लिखा कि, मेरे पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं उनमें कोरोना के कुछ लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं।

कोरोना से बचाव को लेकर उमर अबदुल्ला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि वह खुद को व अपने पूरे परिवार को तब तक सेल्फ आइसोलेट कर रहे हैं जब तक वह सभी अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवा लेंगे। अपने ट्वीट के आखिर में उमर ने उन सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है जो लोग बीते कुछ दिनों में उनके पिता के संपर्क में आए थे। इसी के साथ उन सभी को सावधान रहने की भी बात कही।

LIVE TV