FATHER’S DAY के मौके पर ऐसे कराएं उन्हें स्पेशल फील

फादर्स डेनई दिल्ली : इस दुनिया में आने से पहले बच्चे का पहला रिश्ता अपनी मां से होता है क्योंकि मां बच्चें को नौ महीनें अपनी कोख में रखती है. उसकी पूरी लाड प्यार से देखभाल करती है लेकिन बच्चें के पैदा होने से लेकर उसके भविष्य की ज्यादा चिंता पिता को होती है. पिता अपनी जरुरत को नजरअंदाज कर बच्चों की इच्छा को पूरी करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं जिससे वो बच्चों की सभी ख्वाहिशों को पूरा कर सकें .

पेरेंट्स अपनी जिम्मेदारीयों को तो बखूबी निभाते हैं लेकिन हम बच्चें अपनी लाइफ में इतना बिजी हो जाते हैं कि पेरेंट्स के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते हैं. या यूं कहें कि उन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हमारे पास वक्त नहीं होता है  पर आधुनिकता की इस दौड़ में भड़ते लोगों को रिश्तों की अहमियत बताने लिए कुछ  खास दिन बनाए गए  हैं . जैसे कि जून के तीसरे संडे को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है.

फादर्स डे  के दिन हर बच्चा इस दिन को खास बनाने के लिए बहुत सी तैयारियां करते हैं उनके लिए गिफ्ट और कार्ड देकर अपनी फीलिंग्स व्यक्त करते हैं और आपने पापा को स्पेशल फील कराते हैं. इस दिन का हर बच्चें को खास इन्तजार रहता है.

आप भी अगर अपने फादर को आज के दिन खास फील करना कहते हैं तो आज के दिन उन्हें ये तोहफे दे सकते हैं.

फादर्स डे

फादर्स डे

 

फादर्स डे

फादर्स डे

फादर्स डे

LIVE TV