फाइव स्टार होटल में बीफ परोसे जाने का ममाला सामने आया

मुरादाबाद। शहर के एक फाइव स्टार होटल में बीफ परोसे जाने का ममाला सामने आया है। ग्राहक की शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक व मैनेजमैंट के खिलाफ मामला दर्ज कर सैंपल ले लिया है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। वहीं, घटना के बाद होटल में हंगामा भी हुआ।

शहर में एक पांच सितारा होटल हॉलिडे रेजेंसी में ग्राहक को बीफ परोसने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। दिल्ली के रहने वाले कारोबारी ने बीफ परोसे जाने की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद होटल से खाने के नमूने ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने होटल मालिक व मैनजमेंट के खिलाफ गोवध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:

होटल कर्मियों पर बीफ परोसने का आरोप

मुरादाबाद जनपद के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र स्थित पांच सितारा होटल हॉलिडे रेजेंसी में दिल्ली के कारोबारी राजेश माथुर पत्नी के साथ ठहरे हुए थे। राजेश माथुर का आरोप है की देर रात उन्होंने अपने लिए खाने का ऑर्डर दिया था, जिसके बाद उन्हें जो खाना परोसा गया वो उनके दिए ऑर्डर से अलग था। आरोप है कि होटल कर्मियो ने उन्हें बीफ परोस कर दिया था।

दिल्ली में कैटरर है कारोबारी

राजेश ने होटल मैनेजर से मामले की शिकायत की ,लेकिन उनकी शिकायत सुनने के बजाय होटल के मैनेजर और कर्मचारी राजेश को धमकाने लगे। कारोबारी के साथ राजेश दिल्ली में कैटरर का भी काम करते हैं। लिहाजा बीफ की पहचान होने पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर शिकायत की। राजेश की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खाने के नमूने लिए। पुलिस ने फिल्ड यूनिट की टीम बुलाकर होटल के किचन की भी जांच की।

यह भी पढ़ें:

गोवध अधिनियम में दर्ज हुआ केस

राजेश द्वारा लिखित तहरीर देने के बाद पुलिस ने गोवध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एसपी सिटी राम सुरेश यादव का कहना है कि कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV