फांसी से बचने को निर्भया के दोषियों ने खेला नया दांव, दायर की नई याचिका

निर्भया दुष्कर्म मामले में मौत की सजा पा चुके सभी दोषियों ने फांसी की सजा से बचने के लिए रोज नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. जहाँ एक तरफ पूरा देश दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकना देखना चाहता है, वही सभी दोषी अपने बचाव में लगे हैं. फिलहाल तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोषियों को फांसी के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Nirbhay Gang Rape

निर्भया के दोषियों ने खेला नया दांव-

फांसी की सजा पा चुके निर्भया के दोषियों ने सजा से बचने के लिए हर रोज नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. चार में से तीन दोषियों विनय, पवन और अक्षय ठाकुर के वकील ए. पी. सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत की शरण ली है.

एंटी क्रप्सन टीम को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

उनके वकील ने कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अब तक उन्हें संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए हैं. वकील ने अदालत से गुहार लगाई है, कि जेल प्रशासन को कागजात प्रदान कराने संबंधी निर्देश जारी किए जाएं, जिससे वह फांसी की सजा पाए दोषियों को शेष कानूनी उपचार उपलब्ध करा सके.

जानिए क्या है नई याचिका-

याचिका में कहा गया, ‘कई अनुरोधों के बावजूद विनय शर्मा को दोषी ठहराने से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. अब दोषियों पवन गुप्ता और अक्षय ठाकुर के लिए इसी तरह के दस्तावेज संबंधित जेलों के अधीक्षकों से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाने चाहिए.’ आपको बता दें कि कोर्ट ने हाल ही में दोषियों को 1 फरवरी को फांसी दिए जाने का आदेश दिया था.
LIVE TV