जिले में एआरओ सेना भर्ती रैली में पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले के नौजवानों ने दिखाया दमखम…  

रिपोर्ट- दिलीप कटियार          

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में एआरओ बरेली की ओर से शुरू हुई सेना भर्ती रैली में पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले के नौजवानों ने दमखम दिखाया। दौड़ में बड़ी संख्या में नौजवान फेल हो गए, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। भर्ती देखने के लिए 5683 नौजवानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

फर्रुखाबाद

सुबह बरगदियाघाट के मैदान पर नौजवान एकत्र किए गए और यहां से एक स्कूल के बाहर नाप जोख हुई। जो इसमें फिट हुआ उसे दौड़ के लिए आगे भेजा गया। कई नौजवान लंबाई में निकाले जाने पर सफाई भी देते रहे पर सैन्य कर्मियों ने नौजवानों की भीड़ को देखते हुए कोई बात नहीं सुनी। फतेहगढ़ छावनी में शुरू हुई सेना भर्ती के लिए दूर-दराज से आये युवाओं में खासा जज्बा नजर आया।

रात तीन बजे से ही भर्ती स्थल पर युवाओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। जैसे ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो युवाओ  को टोकन देकर अन्दर प्रवेश करने दिया गया। उसके बाद युवाओं ने दौड़ में पूरी ताकत झोंक दी। कोई पास हुआ तो कोई फेल हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से जहां सेना के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे वहीं पुलिस और जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैनात रहा।

सड़क बनाने की मांग को लेकर विधायक ने छात्र को धमकाया, वीडियो हुआ वायरल

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगाया गया था। युवाओं की भीड़ उमड़ने की वजह से फतेहगढ़ में लोगों ने कई जगह होटल भी खोल दिये। पूरे दिन पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से पारखी नजर लगाये रहा। जो नौजवान दौड़ में फेल हुए वह सुबह को सेना के मैदान से जब बाहर मुख्य रोड पर निकलकर आए तो ऐसे में हुल्लड़ करने लगे। इस बीच अन्य पीछे से आ रहे नौजवान भी उनके साथ हो लिए। रोड पर भीड़भाड़ हो गई। इसको देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई। फतेहगढ़ कोतवाल ने सुरक्षा को लेकर नौजवानों को समझाया, हिदायत दी । वहीं पुलिस ने डंडे फटकार कर नौजवानों को यहां से हटा दिया।

 

LIVE TV