फर्रुखाबाद में हर जगह फैला है हाइटेंशन तारों का जाल, हादसों को दे रहा है दावत

रिपोर्ट- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद  में कई जगहों पर बिना जाली के जर्जर हाइटेंशन तारों का जाल फैला हुआ है। साथ ही खुले में रखे ट्रांसफार्मर, घरों व दुकानों से सटे बिजली के खंभे खुलेआम मौत को दावत दे रहे है।

कई जगहों पर तो ट्रांसफार्मर से सटी दुकानें लगी है। ऐसे में कभी भी फाल्ट होने व करंट फैलने से बड़ा हादसा बना रहता है। वहीं, विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर बन सकती है।

बिजली के तार

विद्युत विभाग द्वारा शहर में घरों, प्रतिष्ठानों आदि को रोशन करने के लिए जगह-जगह हाइटेंशन लाइन के तारों का जाल बिछाया गया है। वहीं सौ केवी, 250 केवी और 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर भी गलियों व मुख्य सड़कों के किनारे रखे गए है.

लेकिन बिजली विभाग द्वारा इन ट्रांसफार्मरों से आम जन और पशुओं, जानवरों आदि की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिसके चलते इन ट्रांसफार्मरों के आसपास फैली केबलों के कारण करंट का खतरा हमेशा बना रहता है।

इन ट्रांसफार्मरों के इर्द गिर्द या ट्रांसफार्मरों के प्लेटफार्म से सटकर कई लोग व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार कर रहे हैं।  पिछले दिनों फर्रुखाबाद में छत से सटकर निकली हाइटेंशन लाइन छू लेने से कई लोगो  की मौत हो गई थी।

जानिए एग्जिट पोल से निवेशकों के मन में फूटे लड्डू, शेयर बाजार पहुंचा ऊंचाई पर…
शहर में जगह-जगह बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को हर समय खतरा बना रहता है। इसके लिए विभाग को डैंजर जोन वाले स्थान चिह्नित कर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाने चाहिए।

सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर के पास पक्की बाउंड्री बाल बनाकर सुरक्षा बढ़ानी चाहिए।

विद्युत विभाग द्वारा बिछाए तारों के जाल से लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रांसफार्मर की बेरीकेटिंग करना चाहिए। जहां भी खुले तार पड़े हैं या खंभों में करंट की संभावना हैं,

LIVE TV