फर्रुखाबाद में स्वच्छता अभियान बना सिर्फ दिखावा, इसी घाट पर होना है गंगा यात्रा का आयोजन

REPORT:-दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

गंगा स्वच्छता के नाम पर किस कदर खानापूरी हो रही है इसका जीता जगता उद्धरण गंगा में गिरता नाला कह रहा है। 29 जनवरी को गंगा यात्रा के यहां पहुंचने पर पांचाल घाट पर तीन नंबर सीढ़ी पर गंगा आरती व दीपदान का वृहद आयोजन किया जाएगा। हालांकि इसी के लगभग ठीक सामने दूसरे तट पर दो नाले गंगा में सीधे गिर रहे हैं। आरती स्थल के भी अभी तक सफाई व्यवस्था के नाम पर खानापूरी ही नजर आ रही है।

फर्रुखाबाद में गंगा यात्रा

घाटों के किनारे भी गंदगी फैली दिख रही है।गंगा यात्र को लेकर जिला प्रशासन विगत लगभग एक सप्ताह से तैयारियों की कवायद में बैठकें कर रहा है। हालांकि जमीन पर काम अभी नहीं दिख रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गंगा यात्र के आगमन पर बुधवार को गंगा आरती व गुरुवार को गंगा पूजन किया जाना है। पांचाल घाट पर तीन नंबर सीढ़ियों पर गंगा आरती व पूजन का आयोजन किया जाना है।

गाजियाबाद CDO ने 10 बच्चों को बनाया आईपीएस,आईएएस

इसके ठीक सामने गंगा के दूसरे तट पर दो नाले गंगा में गिरते दिख रहे हैं। धीमरपुरा नाले में गंदगी और छपाई कारखानों से आ रहा रंगीन केमिकल युक्त पानी गंगा में जाते साफ दिख रहा है। हालांकि बुधवार को गंगा आरती के समय अंधेरा होने के कारण गंगा यात्र में शामिल अतिथियों को शायद यह नजर न आए, लेकिन गुरुवार सुबह में होने वाली गंगा पूजन के समय तो यह नजर जरूर नजर आएगा।

LIVE TV