फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया गया आर्मी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव, बच्चों ने पेश किये मनमोहक कार्यक्रम

रिपोर्ट:-दिलीप कटियार/फर्रुखाबाद          

फतेहगढ़ आर्मी कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ बिग्रेडियर जी एस जामबाल सेना मेडल और उनकी पत्नी राशि जामबाल ने दीप प्रज्जलित कर किया।

उसके बाद स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा  विभिन्न प्रकार की विधाओं पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया है।छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना  प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।बच्चों द्वारा पूर्वोत्तर,दक्षिण भारत,गोवा, मराठी,गुजराती, राजस्थानी, गढ़वाल,भांगड़ा,नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

वार्षिकोत्सव

बच्चों ने अंग्रेजी के माध्यम से नारी सम्मान की शिक्षा दी। वही हिंदी नाटक में कश्मीर समस्या के समाधान पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन 12 वीं की छात्रा  ने किया।

रात के अंधेरे में मोबाइल दुकान से लाखों को सामान चोरी, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्यक्रम समापन पर बिग्रेडियर जामबाल ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को 10 वीं और12 वीं कक्षा में अच्छे परिणाम देने पर उनको सम्मानित किया है।

साथ इस वार्षिक उत्सव में रामजुजन हाउस को प्रथम व पटेल हाउस को द्वितीय स्थान मिला है।यह पुरस्कार आल ओवर कार्यक्रम प्रस्तुत करने में सबसे अच्छे साबित हुए थे।

LIVE TV