फर्रुखाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

रिपोर्ट:- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद जिले में दो अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी पर प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

अमृतपुर तहसील के दुर्जनपुरवा गांव निवासी महेश यादव  दोपहर बाद खेत में चारा लेने के लिए गए हुए थे। चारा काटते समय बारिश होने लगी।

बिजली गिरने से मौत

इस पर वह चारे का बोझ उठाकर घर की ओर चल दिए। इस बीच अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से महेश की मौके पर मौत हो गई।

शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग मौके पर दौड़े ।  जानकारी पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चलते महेश की जान गई है।

आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना सदर तहसील के टिकुरियन नगला गांव में हुई है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय अनीस की मौत हुई है।

बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने परिवार के 3 लोगों को कार से कुचला

जबकि उसके चाचा मुकेश झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए लोहिया  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोपहर में सुंदरलाल राजपूत अपने बेटे अनीस और भाई मुकेश के साथ खेत में मूंगफली खोदने गए थे कि तभी बारिश हो गई।

इस पर सुंदरलाल पेड़ के नीचे खड़े हो गए। जबकि अनीस और उसके चाचा खेत पर थे। आकाशीय बिजली गिरने से अनीस की मौत हो गई।

चाचा झुलस गए। हालांकि परिजन दोनों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आए जहां अनीस को मृत घोषित किया गया।

LIVE TV