फर्रुखाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक ने वाहन चेकिंग के साथ दिया स्वछता अभियान पर जोर

REPORT-दिलीप कटियार/FARRUKHABAD 

फर्रुखाबाद जिले में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस अधीक्षक ने एक नयी पहल के साथ अभियान की शुरुआत सडको पर शुरू कर दी। जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्र ने रूट मार्च के दौरान वाहन चेकिंग , हेलमेट के साथ ही स्वछता अभियान को भी प्राथमिकता के साथ लागू करने का प्रयास किये।

सफाई अभियान पर जोर

जिले के पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च के दौरान एक दर्जन से अधिक दुपहिया बाहनो के चालन के साथ 10 बाहनो को सीज किया। जिससे जिले में हडकंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक ने शहर का प्रमुख मार्ग नेहरू रोड पर गस्त किया तो कई दुकानदारों की दूकान के सामने दिन भर का कचरा दूकान के साने लगा देखा एसपी का पारा चढ़ गया और दूकान मालिको को बुला कर कचरे को डस्टबिन में डालने की सालाह देते हुए दूकान मालिको से फेके गए कचरे को खुद साफ़  करने के लिए प्रेरित किया ।

सत्ते पे सत्ता के रिमेक में ऋत‍िक रोशन और दीपिका पादुकोण की दिख सकती है जोड़ी, एक्टर के नाम पर लगी मोहर

एसपी के तेवर देख कई दुकानदारों ने दूकान के सामने लगे कचरे के ढेर को खुद व खुँद साफ़ कर लिया और आगे से दूकान के सामने कूडादान रखने का बादा करते हुए एसपी की पहेल की सराहना करते ब्यापारियों ने दुकानों के सामने फ़ैलाने बाले कूड़े को डस्टबिन में डालने का प्रण लिया

LIVE TV