फर्रुखाबाद के लिंजीगंज बाजार में भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

रिपोर्ट- दिलीप कटियार          

फर्रुखाबाद में बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार स्थित दुकान में भीषण आग लग गयी। जिसमे परचून की दुकान सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।

दमकल की तीन गाड़ियों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लिंजीगंज बाजार में मो० अहमद पुत्र महबूब बक्श की परचून की दुकान है। उसी दुकान की ऊपरी मंजिल पर अहमद का परिवार भी रहता है।

भीषण आग

लगभग रात तीन बजे उन्हें जलने की महक लगी तो नीचे आकर देखा तो पता चला की दुकान में आग लग गयी है। आग लगने की सूचना अहमद ने अपने परिजनों को दी।जिससे अफरा-तफरी मच गयी।

जल्दी से अहमद ने अपने परिवार को बाहर निकाला। अहमद ने डायल 100 को सूचना देनें का प्रयास किया। लेकिन फोन नही लगा । इसके बाद गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को आग लगने की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे। उन्होंने दमकल को सूचना दी। जिसके बाद दमकल की छोटी गाड़ी मौके पर पंहुची लेकिन कुछ देर में ही उसका पानी खत्म हो गया।

फिर बड़ी गाड़ी पंहुची।काफी देर तक दमकल कर्मी लगे रहे लेकिन आग काबू में नही आयी। इसके बाद कायमगंज से दमकल की गाड़ी मंगायी गयी। कुछ देर बाद छोटी गाड़ी पानी लेकर पंहुची लेकिन वह चालू नही हो सकी।

ईंट भट्टे के कारण घरों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

तकरीबन तीन घंटे बाद दमकल आग पर काबू पा सकी। दुकानदार मो० अहमद के परचून दुकान का सभी सामान राख हो गया। बीते दिन बिजली का बिल जमा ना करने पर कनेक्शन कटा चल रहा था जिस कारण मोमबत्ती जल रही थी शायद उसी मोमबत्ती से आग लग गयी । दुकान में रखे 1 लाख 5 हजार की नकदी,एक बाइक के साथ ही दुकान का व घरेलू सामान मिलाकर पांच लाख का माल जला है।

LIVE TV