फर्जी लोन देने वाली कंपनी का पर्दाफाश, ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

नोएडा:– नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा आदेश देने के बाद बड़ी करवाई नोएडा थाना फेस 3 पुलिस द्वारा की गई। इस कारवाही में पुलिस ने फ़र्ज़ी फाइनेंस कंपनी ओर फर्जी लोन दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। दरसल ये कंपनी लोन दिलाने के नाम से नोएडा के सेक्टर 63 में चल रही रही।.

5 अपराधी ठग लंबे समय से लोन के नाम पर फर्जी कालिंग कर लोगों को चूना लगा रहे थे।इन शातिर अपराधियों ने भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से वेबसाइट भी बना रखी थी। दरसल ये लोग फ़र्ज़ी तरीके से सस्ते व्याज दरों, लगभग 5 प्रतिशत पर लोन देने की बात कर, लोगो से प्रोसेसिंग फीस के नाम से पैसे अपने अकाउंट में जमा करवाते थे, पैसे जमा होने के बाद ये लोग अपने अकाउंट से पैसा निकाल अपना नंबर स्विच ऑफ कर देते थे।

और गायब हो जाते थे। पुलिस ने इन 5 अपराधियों को जिनके नाम आस मोहम्द, इमरान, वशीम,अतिमोहम्मद और शोहेब है, को थाना फेज 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया।

वहीं एसपी का कहना है जिनलोगों ने www.bharatfinancepvtltd.in नाम की वेबसाइट पर अपना पैसा लगा रखा है, वो लोग पुलिस को सूचित करें। पुलिस को आरोपियो से पूछतांछ में पता चला, चार आरोपी मेरठ के रहने वाले और एक मुज्जफर नगर का रहने वाला है।

सुमेरपुर बस स्टैंड पर साफ-सफाई का अभाव, खुलेआम स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

नोएडा में ये लोग किराये पर कमरा ले कर रहते और अपनी रहने की जगह अक्सर बदलते रहते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 कंप्यूटर,9एटीएम, कई फर्जी दास्तवेजो बरामद किए, पुलिस गिरफ्तार कर इस ठगी की जाँच में जुटी हुई है।

LIVE TV