फर्जी बिजली मीटर से चल रही थी कुरकुरे की फैक्ट्री

फर्जी मीटरलखनऊ। ठाकुरगंज में फर्जी मीटर से कुरकुरे की फैक्ट्री में बिजली इस्तेमाल हो रही थी। गुरुवार को लेसा टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा। बिजलीकर्मियों ने पुलिस की मदद से कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ लिया। विभाग ने उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ठाकुरगंज में बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी निरंकार बाबू रस्तोगी ने 25 किलोवाट लोड कनेक्शन था। उपभोक्ता ने मीटर और केबल उखाड़कर सरफराजगंज पुरानी बस्ती के पास एक परिसर पर लगा दिया।

फर्जी मीटर से हो रहा था काम

गुरुवार को मीटर रीडर ने अधिशासी अभियंता राम अवतार को सूचित किया। इसके बाद एसडीओ केके कनौजिया और अवर अभियंता मोहम्मद शाबान ने क्षेत्र किया निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में अवैध मीटर पाया गया। चेकिंग टीम ने मीटर उखाड़कर कनेक्शन काट दिया। इस बीच उपभोक्ता फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हो गया।

इसके बाद विभाग ने कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ लिया। अवर अभियंता ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।निगोहां में आठ लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा: निगोहां के लखनाखेड़ा गांव में बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। अवर अभियंता राजीव गंगवार ने बताया कि स्थानीय निवासी दिनेश कुमार, शिवदुलारी, रज्जन लाल, राजाराम, रामेस्वर, संतोष, रमेश, राजेंद्र प्रसाद का बिजली बकाये पर 21 जनवरी को कनेक्शन काटा गया था। गुरूवार को चेकिंग के दौरान सभी लोग बिजली इस्तेमाल करते हुए पाए गए।

LIVE TV