फर्जी मार्कशीट बनवाकर नौकरी कर रहे 22 शिक्षकों को बीएसए ने किया बर्खास्त !

रिपोर्ट – सौरभ

फ़िरोज़ाबाद : जनपद में फर्जी तरीके से मार्कशीट बनवाकर सरकारी शिक्षक की नौकरी करने वाले 22 शिक्षकों पर शासन के आदेश पर बीएसए ने कार्यवाही करते हुए सभी को बर्खास्त किया है | 163 शिक्षको की चल रही है जांच|

दरअसल, मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है | जहाँ 163 ऐसे शिक्षक पाए गए | जिनके मार्कशीट को लेकर संदेह था या सीधे शब्दों में कहे फर्जी मार्कशीट के आधार पर उन्होंने नौकरी प्राप्त कर ली थी |

 

वर्षों से चल रहे नकली डीज़ल बनाने के कारोबार का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार !

 

लेकिन शासन ने एक एसआईटी टीम गठित की उसने 163 अध्यापकों को चिन्हित किया और जांच की लेकिन विभाग द्वारा दो बार नोटिस भेजने पर जवाब नहीं देने वालों पर शासन ने बीएसए को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे |

इसी के चलते 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है | वहीं अभी बाकी शिक्षकों की जांच चल रही है | उन पर भी कार्यवाही की जाएगी 2004-05 में आगरा विश्व विद्यालय की फर्जी बीएड की डिग्री और मार्कशीट गलत पाए जाने पर इन शिक्षकों की जांच की जा रही है |

 

LIVE TV