फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का कराया आवंटन

  • ration-card-550c84b8b37a4_exlstमिट्टी का तेल,चावल व गेंहू के विक्रय में धांधली का आरोप।

मोदी नगर। तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक लिखित शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ग्राम रावली कलाँ में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन,श्री मती रेखा ने फर्जी सार्टीफिकेट संलग्न करके साजिश कर विभाग से करा लिया है। इसकी शिकायत तहसील दिवस मे ग्राम वासियों ने पूर्व में की थीं,जिस पर मुरादानगर पुलिस द्वारा जांच कराई गई तो सार्टीफिकेट फर्जी पाया गया।
आरोपित है दुकान का संचालन गांव का मुठमर्द किस्म का व्यक्ति पवन त्यागी अपने घर से चला रहा है। उक्त व्यक्ति न तो राशन वितरण करता है यदि राशन वितरण करता भी है तो अपने मनमाने ढंग से करता है। मिट्टी के तेल वितरण में धांधली करता है, कार्ड पर 3 लीटर लिखता है व माप में कम देता है। इतना ही नहीं कर्मचारियों से मिल कर अपात्र व्यक्तियों के नाम से फर्जी लाल कार्ड बनवा रखे हैं जिनमें कुछ लोग ग्राम रावली कलाँ से बाहर रहते हैं। रेखा सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन होने के उपरांत विधवा पेंशन प्राप्त कर रही है जब उसका पति भी जीवित है। जो कि नियमानुसार गलत है। रेखा द्वारा विधवा पेंशन जिला सहकारी बैंक शाखा मुरादनगर खाता सं0 6421में से नियमित रूप से प्राप्त की जा रही थी।
तहसील दिवस शिकायत करने वालों में अनिल त्यागी, मुनिन्द्र,आशु,उमेश त्यागी,विनोद मौजूद थे।
तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने आपूर्ति विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिये हैं।

LIVE TV