फरीदाबाद में 19 मई को फिर से होगा मतदान, वायरल हुआ था वीडियो

फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के पृथला में आसावटी बूथ संख्या 88 का चुनाव रद्द कर दिया गया है। यहां 19 मई को दोबारा वोटिंग की जाएगी। इस बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत सही मिलने पर रविवार को भाजपा पोलिंग एजेंट की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पीठासीन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। पोलिंग एजेंट द्वारा जबरन वोट डलवाने का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।

फरीदाबाद

चुनाव आयोग के मुताबिक आरोप सही मिलने पर पोलिंग एजेंट गिरीराज सिंह व पीठासीन अधिकारी अमित अत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गई। हालांकि गिरफ्तारी के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

आयोग ने सही जानकारी पर देने माइक्रो चुनाव पर्यवेक्षक सोनल मुलाटी को तीन साल तक चुनाव संबंधी कार्यों से प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, रिटर्निंग अधिकारी का भी ताबदला कर उनकी जगह अशोक गर्ग को तैनात किया गया है।

फिर एक बार मोदी सरकार, हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की हुंकार…

ये है पूरा मामला
रविवार को मतदान के दौरान पृथला विधानसभा के गांव असावटी स्थित बूथ नंबर 88 पर गिर्राज नामक युवक भाजपा का पोलिंग एजेंट था और मतदान केंद्र के अंदर बैठा था। गिर्राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो मतदान करने आई तीन महिलाओं की मदद के बहाने खुद ही ईवीएम का बटन दबा रहा है।

वीडियो के वायरल होते ही किसी ने इसे चुनाव आयोग और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ट्विटर हैंडल पर भी टैग कर दिया। चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए फरीदाबाद के निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर चुनाव पर्यवेक्षक सहित कई अधिकारी असावटी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच गए और अपने सामने मतदान करवाया।

LIVE TV