फतेहपुर में शीत लहर का प्रकोप, रैन बसेरे दे रहे बेघर लोगों को राहत

REPOT:-RAMCHANDRA SAINI/FATEHPUR 

यूपी के फतेहपुर जिले में विगत 4 दिनों से अचानक शीत लहर के साथ आये  मौसम के बदलाव के बाद अचानक ठंड बढ़ने से जहां लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. वहीं सूर्यदेव के ना निकलने से भी सर्द अधिक बढ़ गई है.

जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों व रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टॉप व जिला चिकित्सालय के आसपास अलाव जलाने के साथ-साथ नगर पालिका द्वारा लोगों को ठंड से रात में बचाने के लिए रैन बसेरा कैंप लगाकर राहत दी जा रही है.

ठंड का प्रकोप

जिसकी सच्चाई जानने के लिए जब हमारी टीम ने रात को सर्वे किया तो सब कुछ सही मिला जब हमारी टीम शहर के पटेल नगर चौराहा पहुंची तो वहां पर दो स्थानों पर अलाव जल रहा था ,जहां स्थानीय व्यापारी व लोग अलाव ताप रहे थे. जिसके बाद हम लोग अगले चौराहे पहुंचे तो वहां पर ठंडा से बचने के लिए जानवर भी अलाव जहां जल रहा था उसकी आंख की तपिश में अपने ठंड दूर करते दिखे वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर अलाव जला था.

नागरिकता संशोधन कानून ! उत्तर प्रदेश में ही नहीं प्रदर्शन बल्कि पूरे राज्य में फैली इसकी आग…

जहां आने जाने वाले मुसाफिर आग ताप रहे थे और रैन बसेरा में जिनकी ट्रेनें लेट थी उनको ठहराया गया था. वहीं सरकारी रोडवेज वा जिला चिकित्सालय में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रही.

जिसको लेकर स्थानीय लोगों व  यात्रियों ने बताया कि ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव जलवा गया है और शहर के 3 स्थानों पर नगर निगम द्वारा रैन बसेरा कैंप लगाकर दूरदराज से आए लोगों को थाहराकर ठंड से बचाव किया जा रहा है.

 

LIVE TV