फतेहगढ़ किले के द्वार पर लगी 1000 किलो की तोप चोरी

तोप चोरीजयपुर। राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में फतेहगढ़ किले के द्वार पर लगी पुरातात्विक महत्व की ऐतिहासिक तोप चोरी हो गई। करीब 500 वर्ष पहले दस क्विंटल वजन की यह तोप राठौड़ वंश के शासन के समय किले के द्वार पर लगाई गई थी। लंबे समय से किला खाली है और वर्तमान में पुरातत्व विभाग के अधीन है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात तोप की चोरी हुई। पुलिस को इस बात का आश्चर्य है कि 1000 किलो वजन की तोप कैसे चोरी की गई। पुलिस का मानना है कि तोप पर चोरों की काफी पहले से नजर रही होगी और मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दिया गया। अजमेर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

कार बाजार में खड़ी गाड़ी में छात्रा से दुष्कर्म, गला घोंटकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि किले के एक हिस्से में बने भगवान बालकृष्ण के मंदिर का पुजारी रविवार सुबह जब पूजा करने पहुंचा तो मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। यहां लगी तोप भी गायब थी। पुजारी ने बताया कि इससे पहले मंदिर से एक मूर्ति भी चोरी हो चुकी है।

पुलिस ने कहा कि किले के द्वार के बाहर किसी वस्तु को घसीटकर ले जाए जाने के चिन्ह मिले हैं। माना जा रहा है कि लोहे की जंजीरों से तोप को घसीटकर किसी वाहन में चढ़ाया गया और बाद में वाहन से तोप चोरी कर ले जाई गई। विदित हो कि इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। वे जहां मन आ रहा है चोरी को अंजाम दे रहे हैं।

LIVE TV