इजिप्ट एयर के प्लेन क्रैश के पीछे आतंकी साज़िश!

प्लेन क्रैशवाशिंगटन| अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने स्थानीय संवाददाताओं के समक्ष आशंका जताई है कि इजिप्ट प्लेन क्रैश को संभवत: पहले से रखे बम के जरिये अंजाम दिया गया।

समाचारपत्र ‘द हिल न्यूज’ ने मैककॉल के हवाले से बताया कि हालांकि विमान के ब्लैक बॉक्स न मिलने तक स्पष्ट नहीं हो पाएगा कि आखिरकार क्या हुआ था। लेकिन कुछ संकेत संभावित आतंकवादी हमले की ओर इशारा कर रहे हैं।

प्लेन क्रैश पर अमेरिका की आशंका

मैककॉल ने कहा, “जाहिर है कि आतंकवाद से जुड़ी चिंताएं हैं। विमान काहिरा, तूनिस और पेरिस में था तो ऐसा हो सकता है कि पेरिस हवाईअड्डे पर ही विमान में बम रखा गया हो या फिर विमान में पहले से ही बम रखा हो सकता है।”

इजिप्ट एयर के अधिकारियों का कहना है कि एयरबस ए320 गुरुवार को काहिरा के स्थानीय समयानुसार तड़के 2.45 बजे मिस्र के हवाईक्षेत्र में प्रवेश के बाद लापता हो गया। इजिप्ट एयर ने गुरुवार को कारपाथोस के पास लापता विमान का मलबा मिलने की देश के विदेश मंत्रालय की खबर की पुष्टि की थी।

इस विमान में 56 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे| ये विमान पेरिस से काहिरा जा रहा था| एजिप्ट एयरलाइंस के अधिकारियों की मानें तो भूमध्यसागर के ऊपर से गायब होने के पहले विमान ने दो तीखे मोड़ लिए थे| जब यह विमान रडार से ग़ायब हुआ तो यह लगभग 37 हज़ार फ़ुट की ऊंचाई पर था|

उन्होंने कहा, ‘एयर बस ए320 विमान 90 डिग्री बाएं मुड़ा और फिर दाएं 360 डिग्री घूम गया’| उनके मुताबिक़ इसका मलबा क्रीट टापू के पास देखा गया है|

यात्रियों में मिस्त्र के 30, फ्रांस के 15, एक ब्रिटिश, दो इराक़ी नागरिकों के अलावा कनाडा, बेल्जियम, क़ुवैत, सऊदी अरब, अल्जीरिया, सूडान, चाड और पुर्तगाल के नागरिक हैं|

LIVE TV