प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के लिए हार्मोन थेरेपी भी है खतरनाक

प्रोस्टेट कैंसरउम्रदराज लोगों में पाई जानेवाली बीमारी प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में जब हार्मोन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है तो इससे अवसाद का खतरा बढ़ जाता है। एक शोध से यह खुलासा हुआ है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन मरीजों का एड्रोजेन हार्मोन देकर प्रोस्टेट कैंसर का इलाज किया जा रहा था, उनमें इसके कारण अवसाद के लक्षण पाए गए।

यह भी पढ़ें :- ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही जीत गए मोदी, चीन की हवा टाइट, खुलेआम क़ुबूली हार

प्रमुख शोधकर्ता अमेरिका के ब्रिंघम एंड वुमेन अस्तपाल के पॉल नगूएन का कहना है, “हम जानते हैं कि जिन मरीजों की हार्मोन थेरेपी की जाती है वे अक्सर यौन कार्यप्रणाली में कमी, वजन में बढ़ोतरी और ऊर्जा की कमी महसूस करते हैं। कई सारे कारण मिलकर मरीज को अवसाद का शिकार बना देते हैं। हमने गहराई से इसकी जांच की तो हार्मोन थेरेपी से अवसाद का गहरा संबंध नजर आया।”

यह भी पढ़ें :- दोस्त बना जानी दुश्मन, युद्ध लड़ने के लिए पाकिस्तान को बनाएगा बकरा!

यह शोध ऑनलाइन जर्नल क्लिनिकल साइकोलॉजी में प्रकाशित किया गया है।

LIVE TV