प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर जल्द होगा साक्षात्कार, जल्दी करें आवेदन

राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में फैकल्टी की कमी से एमबीबीएस की मान्यता लंबित है। इसकी पूर्ति के लिए ने एक बार फिर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है।

एसोसिएट प्रोफेसर

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम आठ बार निरीक्षण कर चुकी है लेकिन फैकल्टी की कमी के चलते एमबीबीएस की मान्यता नहीं मिली है। हाल ही में एमसीआई ने पत्र जारी कर एक माह के भीतर फैकल्टी पूरी करने को कहा था। फैकल्टी पूरी न होने पर एमबीबीएस की मान्यता रद्द करने की बात कही थी। जीएमसी के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि सात जून से देहरादून में भर्ती होगी।
नवीन पटनायक ने ली ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, इतने होंगे कैबिनेट में शामिल

प्रोफेसर :: बायोकेमिस्ट्री, साइकेट्री।
एसोसिएट प्रोफेसर :: फोरेंसिक मेडिसिन, त्वचा, रेडियोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसिन।
असिस्टेंट प्रोफेसर :: एनस्थीसिया 4, कम्यूनिटी मेडिसिन 02, फोरेंसिक मेडिसिन 01, जनरल मेडिसिन 05, जनरल सर्जरी 03, माइक्रोबायोलॉजी 01, स्त्री एवं प्रसूति विभाग 03, ऑर्थोपेडिक 02, पैथोलॉजी 02, फार्माकोलॉजी 01, फिजियोलॉजी 01, साइकेट्री 01, रेडियोथैरेपी 01, टीबी एवं चेस्ट 01, ईएनटी 01, ऑप्थमोलॉजी 01।
सीनियर रेजीडेंट :: जनरल मेडिसिन 04, टीबी एवं चेस्ट 01, स्किन 02, पीडियाट्रिक्स 02, जनरल सर्जरी 05, ऑर्थोपेडिक 01, स्त्री एवं प्रसूति 01, साइकेट्री 01, एनस्थीसिया 06, रेडियोलॉजी 05।

LIVE TV