प्रेमिकाओं को खुश करना मजनुओं को पड़ा भारी, जाना पड़ा जेल

रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच। प्यार में लोगों के जान देने की खबरें अक्सर आपने पढ़ी और देखी होंगी। लेकिन यहां तो प्यार में पड़कर तीन युवकों को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा।

बहराइच की नानपारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से चोरी की पंद्रह बाइकों के साथ ही फर्जी कागजात , मोहरे व अवैध असलहे भी बरामद हुये हैं ।
ये

लोग प्रदेश के अलग अलग शहरों से गाड़ियां चोरी कर उनका फर्जी कागजात बनाकर गाड़ियों को नेपाल ले जाकर बेच देते थ। ये युवक महंगे कपड़े पहनने के शौकीन थे और अपनी प्रेमिकाओं को खुश रखने और उनके खर्चे उठाने के लिए ये चोरियां करते थे। इन युवकों के पास से टेलीफोन डायरियां भी मिली हैं जिनमे इनकी प्रेमिकाओं के नंबर लिखे हुए मिले हैं।

तीनों के खिलाफ चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। नानपारा कोतवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि निबिया कग्गर के पास दो से तीन लोग चोरी की बाइकों के साथ मौजूद हैं । जो गाड़ियों को नेपाल ले जाने की तैयारी में हैं ।

जानकारी मिलते ही नानपारा कोतवाली के कोतवाल आर पी यादव ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच तीन युवकों को चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान इनके पास से गाड़ियों के फर्जी कागजात, मोहरे, दो असलहे व कारतूस मिले थाने में पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अन्य गाड़ियों को छुपाकर रखने की बात बताई जिसके बाद चोरी की पन्द्रह बाइकों को बरामद कर लिया।

यूपी की खाकी ने फिर उड़ाई कानून की धज्जियां, अपराधियों को बना रखा है थाने का दामाद

क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश ने बताया कि पकड़े गये युवकों की पहचान इबरार , नमून व शानू के रूप में हुई है । ये लोग प्रदेश के कई जिलों से गाड़ियों को चुराकर इनका फर्जी पेपर तैयार करते थे । उसके बाद चोरी की गाड़ियों को नेपाल ले जाकर बेच देते थे । इनके खिलाफ नानपारा कोतवाली में चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

LIVE TV