जानें प्रेग्‍नेंसी में किस करवट में सोना, माँ और बच्‍चे के लिए है हेल्‍दी

अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं तो प्रेग्‍नेंसी के दौरान न केवल अपनी डाइट बल्कि हेल्‍थ का भी सही ध्‍यान देना चाहिए। इसके अलावा प्रेग्‍नेंट को भरपूर नींद भी लेनी चाहिए।  यूं तो प्रेग्‍नेंसी के दौरान शुरूआत में सोने में कोई मुश्किल नहीं होती हैं लेकिन लेकिन जैसे-जैसे महिला के यूटरस का साइज बढ़ता है वैसे-वैसे मुश्किलें बढ़ने लगती हैं।

जानें प्रेग्‍नेंसी में किस करवट में सोना, माँ और बच्‍चे के लिए है हेल्‍दी

प्रेग्‍नेंसी में सोने की पोजीशन का भी ध्‍यान रखना चाहिए क्‍योंकि इससे होने वाले बच्‍चे पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए सोने का सही तरीका अपनाना चाहिए।

जी हां प्रेग्‍नेंट महिलाओं को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनमें से एक है किस करवट में सोएं? प्रेग्‍नेंसी में सोने की सही करवट के बारे में जानने के लिए हमने Cocoon फर्टिलिटी की आइवीएफ कंसलटेंट और इंडोस्कोपिक सर्जन Dr. Rajalaxmi Walavalkar से बात की। तब उन्‍होंने हमें इस बारे में बताया। हमारे साथ-साथ आप भी जानें।

ममता के बाद अब मोदी दिखाएंगे कोलकाता में अपनी ताकत

Dr. Rajalaxmi Walavalkar का कहना हैं कि ” अगर प्रेग्‍नेंसी के दौरान गलत पो‍जीशन में सोया जाए तो ऐसे में होने वाले बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा बॉडी पर भी प्रेशर बन जाता है जिसके कारण ब्‍लड वेसल्‍स पर काफी असर पड़ता है।

इसलिए आपको सही पोजीशन में सोना चाहिए। प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं को करवट से सोना चाहिए। वैसे तो आप किसी भी करवट से सो सकती हैं, लेकिन बाई करवट से सोना सही रहता है।”

eजानें प्रेग्‍नेंसी में किस करवट में सोना, माँ और बच्‍चे के लिए है हेल्‍दी

सोने की सही पोजीशन

प्रेग्‍नेंसी में किस पोजीशन में सोना चाहिए ये आपके प्रेग्‍नेंसी के महीनो पर भी निर्भर करता है] जैसे की प्रेग्‍नेंसी के शुरूआती 3 महीनो में आप सीधे होकर सो सकती है, इससे बॉडी की पोजीशन सही रहती है और आपके बच्चे को भी नुकसान नहीं होता है।

लेकिन प्रेग्‍नेंसी के बढ़ने से पेट का आकार बढ़ने की वजह से भी महिलाओं को सोने में बहुत दिक्कतें आती है।

ऐसे में पीठ के बल सोने पर यूटरस का पूरा भार आपकी पीठ पर पड़ता है जो आपकी बॉडी के निचले हिस्से से ब्‍लड  को आपके हार्ट तक पहुंचाती है और इससे आपको बहुत सी परेशानिया हो सकती है जैसे की पीठ दर्द, पाइल्‍स, अपच, सांस लेने में तकलीफ और ब्‍लड सर्कुलेशन में दिक्‍कत आदि।

जब प्रेग्‍नेंट महिला की बॉडी में ब्‍लड वेसल्‍स में ब्‍लड सर्कुलेशन कम होने लगता है तो बच्चे के बॉडी के महत्वपूर्ण अंगो में ब्‍लड सर्कुलेशन कम होने लगता है। जिससे मां और बच्चे दोनों की हेल्‍थ पर प्रभावित होता है।

कब्ज, बदहजमी और कमरदर्द की समस्या को करे दूर, अपनाएं ये विधि

बाएं करवट सोएं

प्रेग्‍नेंसी में दाईं तरफ सोना पीठ के बल सोने से ज्यादा अच्‍छा होता है, लेकिन यह उतना सेफ नही है जितना की बाईं तरफ सोना है। प्रेग्‍नेंसी में बाएं करवट सोना अच्छा होता है।

यह आपको और आपके होने वाले शिशु को स्वस्थ बनाता है। प्रेग्नेंसी में बाएं करवट सोने से गर्भ, किडनी और यूट्रस तक ब्‍लड सर्कुलेशन  अच्छे से होता है।

जी हां बाएं करवट सोने से आपकी और आपके शिशु के बॉडी में ब्‍लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है जिससे आप के बेबी को भरपूर ऑक्सीजन और पोषण मिलता है। इससे आपकी बॉडी के अंदरूनी अंगों में कम से कम प्रेशर पड़ता है। बाईं करवट मे सोने से शिशु को कोई भी चोट लगने की कम सम्भावना होती है।

LIVE TV