प्रीती महापात्रा पर भारी पड़े कपिल सिब्बल

प्रीती महापात्रालखनऊ। देश के सात राज्यों में 27 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर भी आज मतदान हुआ। इसमें सबसे दिलचस्प मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल व बीजेपी स‍मर्थित निर्दलीय प्रत्‍याशी प्रीती महापात्रा के बीच हुआ। हालांकि महापात्रा को जीत हासिल नहीं हो पाई लेकिन उन्‍होंने कपिल की धडकनें आखिर तक बढ़ाकर रखीं।

प्रीती महापात्रा की हार

यूपी में राज्‍यसभा की 11 सीटों पर 12 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला हो गया। इसमें सपा के 7, बसपा के 2, भाजपा और कांग्रेस का एक-एक और एक बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्‍याशी शामिल हैं।

वहीं सपा की ओर से अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, कुवंर रेवती रमण सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद, सुखराम सिंह यादव, संजय सेठ और सुरेन्द्र नागर राज्यसभा पहुंच चुके हैं। वहीं बसपा की ओर से  सतीश चन्द्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ भी चुनाव जीत गए हैं। इसके अलावा बीजेपी के शिवप्रताप शुक्‍ला को भी जीत हासिल हुई है।

LIVE TV