…तो कपिल सिब्बल को राज्यसभा पहुंचाएंगी मायावती

प्रीति महापात्रालखनऊ। प्रीति महापात्रा बनाम कपिल सिब्बल की जंग में अब‍ बसपा मुखिया मायावती भी शामिल हो गई हैं। राज्यसभा की सीट दिलाने में इनके विधायक बड़े काम आएंगे। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को अगर इनका साथ मिला तो उनके लिए राज्यसभा जाना आसान हो जाएगा।

मायावती बदल सकती हैं तस्वीर

मायावती ने हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘यूपी में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी मिलकर काम कर रही हैं।’ मायावती के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर अगर मायावती के विधायक भाजपा और सपा के खिलाफ गए, तो कांग्रेस उनके लिए एकमात्र विकल्प बचेगी।

इस स्थिति में कपिल सिब्बल को सीधा फायदा मिलेगा, लेकिन भाजपा समर्थित प्र‍ीति महापात्रा भी इस जंग में आसानी से पीछे नहीं हटेंगी। 11 जून को होने वाले मतदान में जोड़-तोड़ की राजनीति दिखाई देने के पूरे आसार हैं।

इस स्थिति में अगर प्रीति ने पैसों की पावर दिखाई तो संभव है कि उन्हें राज्यसभा की सीट लि जाए। प्रीति में जब राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था, तब भी ऐसी ही तस्वीर बनी थी। भाजपा के साथ ही सपा और बसपा के विधायक भी उनके प्रस्तावक बनने को बेताब थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैन प्रीति का साथ देने के लिए भाजपा के विरोधी दल भी उनके साथ आ गए थे।

राज्यसभा का यूपी गणित

यूपी में 11 सीटों के लिए सात सीटों पर सपा ने, दो पर बीएसपी ने, एक पर बीजेपी ने और एक पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। ऐन वक्त पर निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा ने नामांकन करके राज्यसभा चुनाव को दिलचस्प और कांग्रेस को परेशान कर दिया है। बीजेपी के पास यूपी में 41 विधायक हैं और उसके राज्यसभा उम्मीदवाद शिव प्रताप शुक्ला हैं। इनके लिए जरूरी 34 विधायकों के वोट के बाद भी बीजेपी के पासा सात विधायक बचेंगे, जिनके वोट प्रीति को मिलने तय हैं। प्रीति के नामांकन में बीजेपी के 10 विधायक भी मौजूद थे। अन्य निर्दलीय विधायक भी उनका साथ देने को आतुर हैं। वहीं, कांग्रेस के पास कपिल सिब्बल के लिए केवल 29 वोट हैं। सिब्बल को पांच वोटों की कमी है। लेकिन फिलहाल कोई उनका साथ देने को तैयार नहीं दिख रहा था। लेकिन मायावती के बयान के बाद उनके लिए भी उम्मीद जाग गई है।

प्रीति महापात्रा हैं बिजनेसवुमन

प्रीति गुजरात की रहने वाली हैं और कई मौकों पर खुद को मोदी भक्त कह चुकी हैं। इनके पति हरिहर पात्रा गुजरात के बड़े बिजनेसमैन हैं। प्रीति खुद भी बिजनेसवुमन हैं और एनजीओ चलाती हैं। प्रीत‌ि के पत‌ि मुंबई में रहते हैं। जानकारी के मुताब‌िक, मुंबई में रहने वाले प्रीत‌ि के पत‌ि पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है और मुंबई में मुकदमा भी दर्ज है।

LIVE TV