मोदी के गढ़ में आज प्रियंका, अपने दौरे के तीसरे दिन क्या करेंगी खास…

लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. कांग्रेस भी अपने सहयोगियों के साथ 5 साल बाद फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कमर कस ली है और इसके लिए वह 3 दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने दौरे के अंतिम दिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही हैं.

प्रियंका

कांग्रेस की पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने 3 दिवसीय दौरे की शुरुआत सोमवार को प्रयागराज से की थी और इसके दूसरे दिन वह मिर्जापुर में रहीं और अब वह तीसरे और अंतिम दिन वाराणसी जाने वाली हैं. नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी पहली बार जा रही हैं. वहां वह कई कार्यक्रमों के जरिए पार्टी के लिए आधार बनाने की कोशिश करेंगी.

स्थानीय आयोजकों के अनुसार प्रियंका गांधी मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस से बुधवार सुबह 10 बजे वाराणसी के लिए सड़क के जरिए रवाना होंगी. इसके बाद उनका गंगा पार रामनगर जाने का कार्यक्रम है.

रामनगर क्षेत्र में दौरे के दौरान वह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से घर भी जा सकती हैं और वहां उनके परिजनों से मुलाकात कर सकती हैं. फिर वह नाव के जरिए वाराणसी के मशहूर अस्सी घाट के लिए रवाना होंगी. अस्सी घाट पर वह मल्लाह सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. मल्लाह सम्मेलन के बाद वह दशाश्‍वमेध घाट भी जाएंगी.

अपनों से बिछड़ा हुआ जब कोई मिलता है तो उस खुशी की ये है जीती जागती कहानी

आयोजकों के अनुसार, दशाश्वमेध घाट के बाद प्रियंका बाबा विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगी. दोपहर 3 बजे के करीब वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 3 जवानों के घर भी जा सकती हैं.

शहीदों के परिजनों से मुलाकात के बाद शाम साढ़े 6 बजे प्रियंका गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रियंका करीब 140 किलोमीटर की यात्रा नाव के जरिए कर रही हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका वहां पर करीब 7 घंटे रह सकती हैं.

प्रयागराज में नाव पर चर्चा

उत्तर प्रदेश में पार्टी को फिर से खड़ा करने की कवायद में जुटी कांग्रेस को प्रियंका गांधी से बड़ी आस है. वह लोकसभा के लिए होने वाले मतदान से पहले प्रदेश के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगी हैं. इसके लिए प्रियंका गंगा यात्रा पर निकलीं, सोमवार को उन्होंने प्रयागराज से अपनी बोट यात्रा शुरू की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने ‘नाव पर चर्चा’ भी की.

‘नाव पर चर्चा’ के दौरान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मुझे समंदर में भी तैरना आता है और रेस्क्यू करना भी आता है. मेरे पास इसका सर्टिफिकेट भी है.’ बोट यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार अमीरों के होते हैं, किसानों के नहीं होते.

लॉन्च हुआ Vivo X27 और Vivo X27 Pro, देखें इसकी कीमत और खासियत


दूसरे दिन विंध्याचल में

अपनी यात्रा के दूसरे दिन वह मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में रहीं. विंध्याचल में उन्होंने लाल साड़ी पहनकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए और इसके अलावा मौलाना इस्माइल चिश्ती की दरगाह पर जियारत भी किया. इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलीं. रात में वह चुनार घाट पर भी गईं जहां वह स्थानीय लोगों से मिलीं.

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे जो 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. चुनाव परिणाम 23 मई को आएगा.

LIVE TV