प्रियंका गांधी को उतर प्रदेश चुनाव का चेहरा बनाए जाने पर जोर

priyanka-gandhi_57206427e416fएजेंसी/ इलाहाबद : उतर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर यूपी चुनाव की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंपे जाने की मांग उठने लगी है। लगभग तीन साल पहले भी इलाहाबाद से कांग्रेस में प्रियंका को महत्वपूर्ण पद सौंपे जाने की मांग उठी थी।

तब मांग उठाने वाले नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन अब जब यूपी चुनाव में कांग्रेस की नइया पार लगाने का जिम्मा प्रशांत किशोर के हाथों सौंपी गई है, तो उनकी कोर टीम चाहती है कि प्रियंका ही यूपी चुनाव का चेहरा बने।

इस बात को पुराने नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को इसी मामले को लेकर इलाहाबाद में कोर टीम के सदस्यों, पुराने कांग्रेसी नेताओं के बीच बैठक हुई। चार चरणों में हुई मीटिंग में ब्लॉक अध्यक्ष, जिले के अलग-अलग प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पुराने कांग्रेसी नेता व वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ टीम के सदस्यों ने बात की।

जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने बैठक में पार्टी के परंपरागत वोट दलित, ब्राबम्ण व मुस्लिमों को पार्टी से दोबारा जोड़ने की बात पर जोर दिया। उनकी मांग है कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी ब्राहम्ण को दी जाए। साथ ही पिछड़े मुस्लिमों को भी पार्टी से जोड़ा जाए, ताकि मुस्लिम वोट भी कांग्रेस की झोली में आए।

राज्य में कुल 62 फीसदी मुसलमान ऐसे है, जिनकी बदौलत ही 1977 में इंदिरा गांधी ने चुनाव जीती थी। इस दौरान प्रत्याशियों के नामों का चयन भी 6 माह पहले ही किए जाने की मांग उठी, ताकि प्रत्याशी तसल्ली से प्रचार कर सके।

LIVE TV