प्रिटोरिया पहुंचे पीएम मोदी, गांधी को करेंगे याद

प्रिटोरियाप्रिटोरिया/नई दिल्ली: अफ्रीकी देशों के दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया पहुंचे. यहाँ अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने तथा लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़े : केजरीवाल के एक और विधायक पर लगा छेड़खानी का आरोप

प्रधानमंत्री आज यहाँ कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. दोपहर में मोदी राष्ट्रपति जैकब जुमा की ओर से दिए गए भोज में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी डरबन के पास पीटरमैरिट्जबर्ग स्टेशन पर जायेंगे, जहां 123 साल पहले 7 जून 1893 को महात्मा गांधी को ट्रेन से धक्के देकर निकाल दिया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का कार्यक्रम

  • भारतीय समयानुसार दोपहर 30 बजे से 12.40 बजे तक पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया जायेगा.
  • इसके बाद दोपहर 05 बजे से 1.20 बजे तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा मोदी की मुलाकात होगी.
  • दोपहर 30 बजे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत शुरू होगी.
  • दोपहर 30 बजे मोदी समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे और साथ साझा बयान जारी होगा.
  • दोपहर 30 बजे से शाम 5 बजे तक मोदी राष्ट्रपति जुमा की तरफ से आयोजित भोज में शामिल होंगे.

यह भी पढ़े : मुस्लिमों को भारी पड़ेगी मोदी की अनदेखी

 

  • शाम 15 बजे मोदी की मुलाकात उप-राष्ट्रपति सिरिल रमफोसा से होगी.
  • शाम 6 बजे पीएम मोदी वो बिज़नेस मीटिंग में हिस्सा लेंगे.
  • शाम 30 बजे मोदी जोहानेसबर्ग स्थित कॉन्स्टिट्यूशन हिल जायेंगे .
  • शाम 55 बजे नेल्सन मंडेला फाउंडेशन का दौरा करेंगे मोदी.
  • रात 11 बजे मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित करेंगे.
  • इसके बाद रात 35 बजे पीएम मोदी डरबन के लिए उड़ान भरेंगे.
LIVE TV