इसलिए अजहर की दीवानी हैं प्राची

प्राची देसाईनई दिल्ली। एक्ट्रेस प्राची देसाई पूर्व इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजहर’ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि रियल लाइफ स्टोरीज पर बनी फिल्मों में भी बहुत ‘ड्रामा’ होता है। ऐसी फिल्में बोरिंग नहीं होती हैं।

प्राची ने कहा कि बहुत से लोग लाइफ की रियलिटी से बचने के लिए फिल्में देखते हैं। लेकिन वास्तविकता पर आधारित फिल्मों में हर किसी के लिए ड्रामा भी होता है।

प्राची देसाई की पसंद

प्राची ने कहा, “मुझे लगता है कि रियल लाइफ स्टोरीज पर बनी फिल्में बहुत ही मजेदार होतीं हैं। उनमें बहुत ड्रामा होता है और वे सिनेमा की विधा के हिसाब से भी अच्छा एक्सपीरियंस देती हैं।”

‘अजहर’ इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रहे अजहरुद्दीन के जीवन के उतार-चढ़ाव की कहानी है। साल 2000 में मैच फिक्सिंग प्रकरण में नाम आने के बाद अजहरुद्दीन पर बैन लगा दिया गया था।
एक्टर इमरान हाशमी इस फिल्म में अजहर की भूमिका में हैं। उनके साथ प्राची, नरगिस फाकरी और लारा दत्ता भी लीड रोल में हैं।
अजहर के इमरान टीवी पर
अजहर मूवी के प्रमोशन के लिए इमरान हाश्मी ने टीवी शो ये हैं मोहब्बतें के सेट पर शूटिंग की। उनके साथ सीरियल की मिसेज भल्ला का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस शहनाज रिजवान भी मौजूद थीं। शहनाज ने बताया है कि इमरान हाशमी के साथ की गई शूटिंग बहुत मजेदार थी। शहनाज ने कहा, “इमरान बहुत विनम्र हैं और उन्होंने मेरे लिए अपने आसपास का माहौल सहज बनाया।”

LIVE TV