प्रसार भारती में 56 वेब असिस्‍टेंट और लैग्‍वैज इन्टर्न के पद

प्रसार भारतीप्रसार भारती भर्ती में 56 वेब असिस्‍टेंट व लैग्‍वैज इन्टर्न के पद – प्रसार भारती ने अनुबंध के आधार पर 56 वेब असिस्‍टेंट व लैग्‍वैज इन्टर्न के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पात्र अभ्यर्थी 01 जुलाई 2016 तक आवेदन पत्र भेज सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

 पद – वेब असिस्‍टेंट व लैग्‍वैज इन्टर्न।

योग्‍यता – ग्रेजुएट की डिग्री।
स्थान – नई दिल्ली।
अंतिम तिथि – 01 जुलाई 2016
आयु सीमा – कम से कम 21 वर्ष।
विज्ञापन संख्या – ESD-1(Website )2016.

प्रसार भारती भर्ती में 56 वेब असिस्‍टेंट व लैग्‍वैज इन्टर्न के पद –

कुल पद – 56 पद
पद का नाम
1- वेब असिस्‍टेंट – 18 पद
2- लैग्‍वैज इन्टर्न – 38 पद

1- वेब असिस्‍टेंट –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री पास होना चाहिए।

  • Knowledge of language for which applied preferably having a Certificate or Diploma.
  • Ability to type in the language for which applied with good speed and fluency (Minimum 45 wpm), besides this should be able to undertake small translations if required from English.
  • Knowledge of Internet and computer MSWord for that particular language for which the candidate is applying.

2- लैग्‍वैज इन्टर्न –

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री पास होना चाहिए।

  • Knowledge of language for which applied preferably having a Certificate or Diploma.
  • Ability to type in the language on computer for which applied with good speed and fluency (Minimum 30wpm), besides this should be able to undertake small translations if required from English to the language.
  • English to the language. Ability and proficiency to use computer for sending/receiving emails, making ppt.

प्रसार भारती भर्ती में वेतनमान – 20,000 रुपये प्रति माह।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु कम से कम 01 जुलाई 2016 के आधार पर 21 वर्ष हो।
अनुबंध की अवधि – एक वर्ष।

प्रसार भारती भर्ती में चयन प्रक्रिया – Candidates will be selected on the basis of written/ type test followed by an interview for those who qualify in the type test and written test. Short listing will be done by the Selection Committee based on the combined ranking in written/ type test and interview.

प्‍लेस ऑफ वर्क – External Services Division, All India Radio, New Delhi. The applicant should be residing in NCR Delhi.
प्रसार भारती भर्ती में आवेदन कैसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन डाक द्वारा इस पते पर भेज दें।
पता – to The Director, External Services Division, All India Radio, Parliament Street, New Delhi-110001
OR e-mail at directoresd@yahoo.co.in, till date 01 July 2016.

आवेदन पत्र व भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV