प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, अस्पताल सीज

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर – लक्सर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिससे नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।

आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दबकी कला गांव निवासी जसवीर की पत्नी मुकेश गर्भवती थी गुरुवार को उसे प्रसव पीड़ा होने पर लक्सर के गोवर्धनपुर मार्ग स्थिति निजी अस्पताल आशीर्वाद नर्सिंग होम लाया गया। जहां उसे भर्ती कर लिया गया गुरुवार की शाम प्रसूता ने नवजात शिशु को जन्म दिया लेकिन जन्म के कुछ देर बाद ही शिशु की हालत बिगड़ गई। जिस पर उसे इलाज के लिए हरिद्वार रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

जिस पर परिजन वापस अस्पताल पहुंचे तथा मामले की जानकारी चिकित्सकों को दी। इसी बीच प्रसूता की तबीयत भी बिगड़ने लगी परिजनों द्वारा उसे रेफर करने के लिए कहा गया। लेकिन अस्पताल संचालक ने स्थिति सामान्य बताते हुए रेफर करने से इनकार कर दिया।

जिसपर रात्रि करीब 2:00 बजे प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया जिस पर शुक्रवार की प्रातः प्रसूता के परिजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अस्पताल पहुंच गए। तथा यहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया परिजनों एवं ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल संचालक की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। जच्चा बच्चा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रेफर करने के लिए कहा गया था परंतु अस्पताल संचालक द्वारा उन्हें रेफर नहीं किया गया।

इसके चलते दोनों की मौत हो गई नाराज ग्रामीणों ने मौके पर अस्पताल व उसके संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर एसडीएम पूर्ण सिंह राणा व एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा सीओ अविनाश वर्मा एसएसआई अभिनव शर्मा तथा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

लेखपालों का धरना रोकने के लिए प्रशासन ने धरना स्थल पर लगाया ताला, टेंट उखाड़कर फेंका

हंगामा कर रहे ग्रामीणों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। मृतक के पति ने अस्पताल संचालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि अस्पताल की लापरवाही को देखते हुए उसे सील कर दिया गया है। तथा मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

LIVE TV