मोदी की शरण में जा सकते हैं केजरीवाल!

प्रशांत भूषणवॉशिंगटन: कभी आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि दिल्ली सीएम पूरी तरह ‘सिद्धांतहीन’ हैं। भूषण ने दावा किया है कि केजरीवाल निजी स्वार्थ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं।

यह भी पढ़ेंकसम खिला कर कुनबा बचाने की कोशिश में कांग्रेस

प्रशांत भूषण के तीखे बोल

भूषण ने कहा, ‘वह (केजरीवाल) पूरी तरह से ‘सिद्धांतहीन’ हैं..जिस दिन उन्हें सहूलियत होगी, वह मोदी से हाथ मिला लेंगे। मुझे इस संबंध में कोई संदेह नहीं है।’

आप से किनारा करने के बाद भूषण ने पार्टी के ही सदस्य रहे योगेंद्र यादव के साथ स्वराज अभियान की स्थापना की है। योगेंद्र ने भी केजरीवाल से मनमुटाव के कारण पार्टी छोड़ दी थी। भूषण का कहना है कि उन्हें अफसोस है कि वह पहले ही केजरीवाल को नहीं पहचान सके।

भूषण ने कहा, ‘केजरीवाल ने मेरे और योगेंद्र जैसे लोगों का इस्तेमाल विश्वसनीयता हासिल करने के लिए किया, और यह भी तय किया कि आप के फैसले लेने वाले निकाय में उन्हें बहुमत हो ताकि वह अपने एजेंडा पर आगे बढ़ सकें।’

प्रशांत भूषण ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार से लड़ने में केजरीवाल की दिलचस्पी नहीं है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कई भ्रष्टाचार मामलों के बारे में सुन रहे हैं।

पूर्व आप नेता ने आरोप लगाया, “अरविंद में मनमोहन सिंह ‘सिंड्रोम’ है , जिन्होंने कभी खुद पैसे नहीं लिए लेकिन अपने आसपास के लोगों को पैसे लेने दिया”।

प्रशांत ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भूषण ने कहा कि ‘कांग्रेस, वास्तव में, पंजाब में काफी बेहतर विकल्प है। मेरी नजर में वे ‘आप’ से बेहतर रहेंगे। कांग्रेस के पास अनुभव है। आम आदमी पार्टी में कोई सिद्धांत नहीं रह गया है।’

वकील प्रशांत भूषण इन दिनों अमेरिका की निजी यात्रा पर हैं। वह कल रात अमेरिका में रहने वाले भारतियों को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कई मुद्दों को लेकर केजरीवाल सरकार और मोदी नीत केंद्र सरकार आमने-सामने रही है।

LIVE TV