भारत को मध्यपूर्व के देशों के साथ लगातार खेलना होगा : प्रशांत

प्रशांत बनर्जीनई दिल्ली  भारत तथा मोहन बागान के पूर्व मिडफील्डर प्रशांत बनर्जी ने कहा कि अगर भारत को अपना वैश्विक रैंकिंग और सुधारना है तो उसे लगातार मध्यपूर्व के देशों के खिलाफ खेलना होगा। भारत ने हाल ही में फीफा रैंकिंग में 31 स्थान की छलांग के साथ 101वां स्थान हासिल किया है।

ऐसे में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की तकनीकी समिति में शामिल प्रशांत को उम्मीद है कि मध्यपूर्व के देशों के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम और अधिक सुधार कर सकती है।

भारत ने हाल ही में दोस्ताना मुकाबले में कम्बोडिया को हराया था और फिर एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में म्यांमार के खिलाफ जीत हासिल की थी। इसके बाद उसकी रैंकिंग 132वीं से 101 हो गई। बीते 20 साल 11 महीनों में यह उसकी सबसे अच्छी रैंकिंग है।

बनर्जी ने कहा, “अब जबकि हमारी रैंकिंग 101 हो गई है, हमें कतर, कुवैत, बहरीन, साउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के खिलाफ अधिक से अधिक मैच खेलने होंगे। इससे हमारी रैंकिंग और बेहतर हो सकती है। म्यांमार, नेपाल और भूटान के साथ खेलना ठीक है लेकिन हमें ऐसे देशों के साथ लगातार खेलना होगा, जिन्होंने हाल के दिनों में अपना स्तर काफी सुधार लिया है।”

बनर्जी जिस तकनीकी समिति के सदस्य हैं, उसके अध्यक्ष भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया हैं।

LIVE TV