प्रवासी मजदूरों ने खाना फेंका, ख़राब खाना मिलने पर भड़के लोगों ने किया हंगामा

कानपुर. कानपुर देहात में प्रवासी मजदूरों को ख़राब खाना देने पर भड़के प्रवासी मजदूरों ने दिए गए खाना को फेंक दिया और क्वारंटीन सेंटर से बाहर निकलकर सड़क पर हंगामा किया और कस्बे की मेन रोड को जाम कर दिया। रामस्वरूप डिग्री कालेज में लगभग 60 प्रवासी मजदूर क्वारंटीन है जो मुंबई महाराष्ट्र और सूरत से आये है और उनको यहाँ क्वारंटीन किया गया है। इनमें महिलाए, पुरुष और बच्चे भी हैं । यहाँ क्वारंटीन प्रवासी मजदूरों ने सेंटर पर अव्यवस्था और ख़राब खाना देने पर पहले भी आरोप लगाया था। रोज़ की तरह आज भी नगर पालिका परिषद पुखरायां की ओर से ख़राब खाना भिजवाने पर प्रवासी मजदूर भड़क उठे और खराब खाना को खाने से मना करते हुए  खाने को फेंक दिया। इसके बाद प्रवासी मजदूरों के द्वारा जिले के अधिकारियों, तहसील के अधिकारियों और नगर पालिका पुखरायां के ईओ पर ख़राब खाना देने और खाने के नाम पर भ्रष्टाचार करने की शिकायत दर्ज कराने के लिये फोन किया लेकिन किसी भी अधिकारी ने फ़ोन उठाना मुनासिफ नहीं समझा।

इसके बाद प्रवासी मजदूरों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। और गुस्साये सभी प्रवासी मजदूर क्वारंटीन सेंटर से बाहर निकलकर सड़क पर आकर हंगामा करने लगे और पुखरायां कस्बे की मेन सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पुखरायां कस्बे के चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। दरअसल शासन के निर्देश पर नगर पालिका पुखरायां प्रवासी मजदूरों के लिये खाने की व्यवस्था कर रहा है। वहीं प्रवासी मजदूरों ने बताया कि कई दिनों से ख़राब खाना दिया जा रहा है और यहाँ रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। बच्चे भूखे रहते है कई बार कहने के बाद भी कोई अधिकारी सुनता नहीं है। आज फिर से ख़राब खाना दिया गया तो गुस्से में आकर जिले के अधिकारियों, तहसील के अधिकारियों को फ़ोन लगाया पर किसी ने फ़ोन नहीं उठाया इसके बाद मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है और सभी लोगों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन किया ।

LIVE TV