शोध छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड का आरोप

मेरठ| सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय की शोध की एक छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर प्रयोगशाला में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। हालाँकि छात्रा ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत करने से मना कर दिया|

कृषि महाविद्यालय के सेकेंड फ्लोर पर प्लांट पैथोलॉजी विभाग है। जेल चुंगी की रहने वाली एक छात्रा प्लांट पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर के निर्देशन में शोध कर रही है।

प्रयोगशाला में छेड़छाड़ हुई

दो माह पहले ही करोड़ों की लागत से शुरू किए पादप स्वच्छता प्रोजेक्ट में प्रोफेसर को संयोजक बनाया गया था। असिस्टेंट प्रोफेसर ने प्रयोगशाला में कार्य करने के लिए शोध की दो छात्राएं लगा दीं। इन्हें शोध के लिए शाम छह बजे बुलाया जाता था और सेमिनार में बाहर भी ले जाया जाता था।

छात्रा का आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर प्रयोगशाला में अक्सर छेड़छाड़ करते थे। उन्होंने गुरुवार को डिस्कशन के लिए बुलाकर छात्रा का हाथ पकड़ लिया। इस पर छात्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम और अपने अभिभावकों को मामले की सूचना दी। छात्रा के गुस्साए पिता विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रोफेसर से भिड़ गए।

इधर, पूरे कैंपस में छेड़छाड़ की सूचना फैल गई। दौराला एसएसआइ उपेंद्र मलिक ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन पीड़िता ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है| विश्वविद्यालय के  कुलपति ने इसे शर्मनाक घटना करार दिया है|

LIVE TV