यमुना नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 5 लोग अभी भी लापता

रिपोर्ट- सैय्यद रजा

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में यमुना नदी में नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया । अस्थि विसर्जन करने महराष्ट्र से 14 लोगों का परिवार आया था और लौटते वक्त नाव अनियंत्रित हो गई और बीच धारा में पलट गई।

नाव में 14 लोग सवार थे जिसमें 5 लोगों की तलाश की जा रही है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। बाकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस और गोताखोर पहुंच गए। गोताखोरों की टीम अब डूबे लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं ।

सचिन पायलट ने इन्हें बताया कांग्रेस की जीत का हकदार
महराष्ट्र के नांदेड़ से 14 लोगों का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज आया था लेकिन यमुना नदी में मनकामेश्वर मंदिर के पास घाट पर नाव में पानी भरने लगा और नाव डूबने लगी जिसमें कुछ लोगों को बचा लिया गया है।

लगातार क्यों बढ़ रहा है इस शिवलिंग का आकार, कहीं किसी अनहोनी की आहट तो नहीं…

पांच लोगों की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई है । पुलिस को अभी तक तीन लोगों की बॉडी मिली है। पुलिस को जब जानकारी हुई तो पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी और गोताखोरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और तत्काल रेस्क्यू शुरू कराया गया। अभी भी रेस्क्यू जारी है। बचाये गए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

https://youtu.be/52TEkF-KsTY

LIVE TV