प्रयागराज में RSS पदाधिकारियों और स्‍वयंसेवकों ने प्रकृति वंदन कार्यक्रम विधिवत किया आयोजित

आरएसएस यानी राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ ने पर्यावरण एवं संस्कृति की रक्षा के लिए रविवार को पौधों का घरों में पूजन किया। आरएसएस की ओर से प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुबह 10 बजे तक के स्‍वयंसेवक परिवार के साथ एक साथ शामिल हुए। सभी ने अपने घरों में पौधों का पूजन किया। फेसबुक लाइव पेज से जुड़कर संघ प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन भी सुना। इस आयोजन में भाजपा कार्यकर्ता व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया।

पर्यावरण संरक्षण का आएसएस कार्यकर्ताओं ने व्रत लिया

आरएसएस के जार्जटाउन कार्यालय, सिविल लाइंस कार्यालय, झूंसी कार्यालय में कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रकृति वंदन कार्यक्रम में शामिल होकर पौधों के पूजन के लिए जुटे। विधि विधान से पौधों की पूजा की गई और पर्यावरण के संरक्षण का कार्यकर्ताओं ने व्रत लिया गया। कहा कि पौधों को लगाने के साथ ही इसकी देखभाल के भी दायित्‍व का निर्वहन किया जाएगा।

आरएसएस के विभाग कार्यवाह परिवार के साथ की वंदना

इसी क्रम में आरएसएस के विभाग कार्यवाह गंगा दत्त जोशी ने अपने सलोरी आवास पर पत्नी गीता जोशी और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ प्रकृति वंदना की। इस अवसर पर उन्‍होंने संकल्प लिया कि हर हाल में पौधों की रक्षा करेंगे। बच्चों को भी पौधों के संरक्षण का बोध कराया गया। इसी क्रम में भाजपा के मुट्ठीगंज कार्यालय पर भी प्रकृति वंदन कार्यक्रम हुआ। इसके बाद सभी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन भी सुना, जिसमे प्रकृति के प्रति मनुष्य की जिम्मेदारियों को उन्होंने बताया। कहा कि हम सब को प्रकृति से पोषण लेकर प्रकृति को जीवित रखना होगा।

आरएसएस के ये पदाधिकारी व स्‍वयंसेवकों ने किया पूजन

प्रकृति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत आरएसएस कार्यालय सिविल लाइन में प्रांत संघचालक विश्वनाथ लाल निगम, प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक मुनीश, पर्यावरण प्रमुख कृष्ण मोहन, विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, क्षेत्र शारीरिक प्रमुख गजेंद्र आदि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और स्‍वयंसेवक उत्‍साह के साथ मौजूद रहे। उन्‍होंने पर्यावरण एवं संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्‍प दोहराया।

LIVE TV