प्रयागराज में फिर हुआ बड़ा हादसा, गोताखोरों की मदद श्रद्धालुओं को निकाला गया बाहर

नई दिल्ली। प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल शनिवार सुबह संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इस नाव पर करीब नौ श्रद्धालु सवाल थे।

हालांकि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उसी समय वहां मौजूद एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और डूबते श्रद्धालुओं को बचा लिया।

बता दें कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, लेकिन कुंभ की शुरुआत से जनवरी महीने में ही यहां आगजनी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं में खास नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन व्यवस्था पर सवाल जरूर उठे हैं।

खबरों के मुताबिक़ आगजनी की इन घटनाओं के बाद शनिवार को नाव पलटने का मामला सामने आया। हालांकि, राहत बचाव की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए हादसा होने से बचा लिया।

खा जा रहा है कि इस साल कुंभ के लिए बड़े पैमाने सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसी कारण श्रद्धालुओं को मौके पर ही बचा लिया गया।

एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव अचानक पलट गई। इस नाव में 9 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी 9 लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया।

इस शहर में तेजी से फैल रहा है एच1एन1 का खतरनाक वायरस, कहीं आप भी तो नहीं रहते यहां

योगी सरकार दावा कर रही है कि इस बार भव्य अंदाज में कुंभ का आयोजन किया गया है। इसके लिए बड़ी रकम भी सरकार ने खर्च की है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया है।

LIVE TV