प्रयागराज माघ मेले में नई सुविधाओं से श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ, 500 श्रद्धालुओं के रुकने की होगी व्यवस्था

यूपी के प्रयागराज माघ मेले में अबकी बार श्रद्धालुओं को कई नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। 6 जनवरी 2023 से लगने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं और इस बार के माघ मेले में मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को कई नई सौगात देने की तैयारी में जुट गया है।

जहां मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि, अबकी बार के माघ मेले को श्रद्धालु कई माइनों की वजह से याद रखेंगे। अबकी बार मेला क्षेत्र के हर सेक्टर में जन सुविधा केंद्र को खोला जा रहे हैं।

जहां श्रद्धालुओं की और साधु संतों की कोई भी समस्या होगी उसका निदान उसी जन सुविधा केंद्र में हो जाएगा…इसके साथ ही साथ 2019 के कुंभ मेले के बाद अब की बार 500 श्रद्धालुओं के रुकने के लिए विश्रामालय भी बनाया जा रहा है। और कुंभ की तरह ही विश्रामालय में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इस विश्रामालय का संचालन पौष पूर्णिमा पर्व से शुरू हो जाएगा जो बसंत पंचमी तक रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से माघ मेला में तैनात किए गए डा. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पूरे माघ मेला क्षेत्र में 44000 से ज्यादा टायलेट और 4000 यूरिनल की व्यवस्था की जा रही है। हर सेक्टर में इसके प्रबंध होंगे। संगम के आसपास मोबाइल टायलेट के इंतजाम किए जाएंगे। एसटीपी भी बनेगा, जल शोधित होगा : मेला क्षेत्र से निकलने वाले सीवरेज के शोधन के लिए सेक्टर पांच के बाहरी क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) भी स्थापित किया जाएगा। इस एसटीपी से शोधित जल ही बाहर जा सकेगा। पहले सीवेज बालू में ही पड़ा रहता था, जिससे गंदगी फैलती थी।

LIVE TV