केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव के ठिकानों पर सीबीआर्इ छापे

प्रधान सचिव राजेंद्र कुमारनई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार और अन्य आरोपियों के छह ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। इसके साथ ही राजेंद्र कुमार के सीए के ठिकाने पर भी रेड मारी गयी है। 50 करोड़ रुपए के घोटाले में नाम आने पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में पिछले दिनों सीबीआई ने राजेंद्र कुमार को गिरफ़्तार किया था। उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने के बाद सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था।

प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की मुश्किलें बढ़ीं

कई दिनों से पूर्व प्रधान सचिव राजेंंद्र कुमार से सीबीआई पूछताछ कर रही है। सीबीआई का छापा इसी पूछताछ के बाद मारा गया है। सीबीआई की इस कार्रवाई से शासन प्रशासन में हडकम्‍प मच गया।

सीबीआई का आरोप है कि राजेंद्र कुमार ने अलग-अलग महकमों की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनों के नाम बनाई कई फर्जी कंपनियों को फायदा पहुंचाया। खबरों के मुताबिक एजेंसी की एफआईआर में कहा गया है कि 2006 में एंडेवर्स सिस्टम्स नाम की कंपनी बनाई गई। यह राजेंद्र कुमार और उनके करीबी अशोक कुमार की फ्रंट कंपनी है। वहीं, दिनेश कुमार गुप्ता और संदीप कुमार इसके निदेशक थे। ये कंपनी सॉफ्टवेयर और सॉल्यूशन मुहैया कराती थी।

2007 में राजेंद्र कुमार ने दिल्ली सरकार की ओर से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की खरीद के लिए ICSIL का पैनल बनाने की प्रक्रिया शुरू की। 2007 में राजेंद्र कुमार दिल्ली ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सचिव बनाए गए। बिना उचित टेंडर के वे ठेके बांटते रहे। यह कुल मिलाकर 50 करोड़ रुपये का घोटाला है। सीबीआई इसी मामले में राजेन्‍द्र कुमार और अन्‍य आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LIVE TV