प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने वालों की जुट रही भीड़, पढ़े पूरी खबर

एक ओर कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है तो दूसरी ओर अधिकारियों की नाक के नीचे सिविल लाइंस में ही शारीरिक दूरी के नियमों की अनदेखी की जा रही है। प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने वालों की भीड़ जुट रही है। शुक्रवार को आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने वालों का तांता सुबह से ही लगा रहा। प्रधान डाकघर परिसर के अंदर और बाहर दो गज की दूरी की अनदेखी कर न केवल लाइन लग रही है, बल्कि लोगों को एक साथ बैठे भी देखा जा सकता है। यह हाल तब है, जब कोरोना के केस रोजाना बढ़ रहे हैं। यहां तक कि इसकी चपेट में न्यायिक अधिकारी तक आ चुके हैं। बावजूद इसके लोगों में शारीरिक दूरी के प्रति चेतना नहीं जग रही है।

गौरतलब है कि आधार कार्ड डाकघर के साथ-साथ बीएसएनएल व राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी बनाया जाता है, लेकिन कई स्थानों पर इन दिनों कोरोना संक्रमण की वजह से संस्थान आधार कार्ड बनाने से कतरा रहे हैं, जबकि डाकघर में आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ संशोधन भी किया जा रहा है। यही वजह है कि प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है पर दो गज की दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इस मसले पर प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर रवि कुमार का कहना है कि शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। पुलिस-प्रशासन को भी पत्र भेजा गया है।

LIVE TV