मोदी ने किया तय योगी नहीं होंगे सीएम कैंडिडेट

प्रधानमंत्री मोदीगोरखपुर। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अनौपचारिक तौर पर उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी। पीएम ने इसकी शुरुआत पूर्वांचल के गोरखपुर से की। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और इस पीठ के दिवंगत मठाधीश महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति के अनावरण के साथ इसकी विधिवत शुरुआत हो गई। इसके साथ ही उन्‍होंन इशारों इशारों में यह भी कह दिया कि योगी यूपी के सीएम कैंडिडेट नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा संत लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करते हैं

ऐसा उन्‍होंने मंदिर में एक सभा संबोधित करते हुए कहा। मादी ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ ने लोगों का दर्द समझा। उनको दूर करने का प्रयास किया। संत लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करते हैं और उनके मन में किसी भी पद या प्रतिष्‍ठा का मोह नहीं होता और न ही होना चाहिए।

इस एक बयान से यह कयास लगाये जाने लगे कि पीएम मोदी ने योगी आदित्‍यनाथ को यह सलाह दी है। दरअसल पिछले कई दिनों से पूरे यूपी में योगी को बीजेपी का सीएम कैंडिडेट बनाने के लिए जोर शोर से कैंपेन चल रहा था। रैली से पहले भी पूरे शहर में ऐसे पोस्‍टर देखे गये थे जिसमें योगी की ताजपोशी कर दी गयी थी।

मोदी के इस बयान के बाद से यूपी बीजेपी में खलबली मच गयी है। सभी नेता अपने अनुसार कयास लगा रहे हैं कि योगी नहीं तो आखिर कौन होगा सीएम कैंडिडेट। इसके बाद से ही एक धड़ा कलराज मिश्र को लेकर भी प्रचार करने में लग गया है।

LIVE TV