पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, 26 जून को मिलेंगे राष्ट्रपति ट्रंप से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में शनिवार को पुर्तगाल के लिए रवाना हुए, जिसके तहत वह अमेरिका और नीदरलैंड भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्विटर पर बताया गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल के लिए रवाना। इसके बाद वह महत्वपूर्ण द्विपक्षीय दौरों के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाएंगे।”

मोदी 26 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। अपनी यात्रा के तीसरे चरण में 27 जून को वह नीदरलैंड जाएंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले के अनुसार, मोदी की इस अमेरिका यात्रा का विशेष महत्व है क्योंकि पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह उनका पहला दौरा होगा, जब वह नए राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) से मुलाकात करेंगे।

मोदी अमेरिका रवाना होने से पहले लिस्बन में भारतीय मूल के पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ भी वार्ता करेंगे।

मोदी तीन देशों के अपनी यात्रा के अंतिम चरण में नीदरलैंड जाएंगे, जहां वह हेग में प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वार्ता करेंगे।

 

LIVE TV