नोटबंदी से गरीब के सामने गिड़गिड़ा रहे भ्रष्टाचारी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीमुरादाबाद| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित किया| मोदी की यह चौथी परिवर्तन रैली थी| इससे पहले पीएम मोदी ने कुशीनगर में परिवर्तन रैली की थी| जनसभा को भी संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर तगड़ा वार किया|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मुरादाबाद के पीतल से हिंदुस्तान का हर एक घर चमकता है| लेकिन वहां आजादी से अबतक बिजली नहीं थी| किसी ने मुझे चिट्ठी नहीं लिखी कि आप यूपी से सांसद हो, अब प्रधानमंत्री बन गए हो तो हमारे यहां बिजली की व्यवस्था करवाओ| मैंने खुद अधिकारियों को बुलाया| मैं सुनकर चौंक गया कि 2000 से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं है| हमारी सरकार यूपी के हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम कर रही है|

भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए मोदी बोले- भ्रष्टाचार अपने आप जाएगा क्या ? क्या भ्रष्टाचार यह कहेगा कि मोदीजी अब आप आ गए, मैं डर गया, अब मैं जाता हूं?

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मेरा क्या कर लेंगे, हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे| नोट के बंडल छपते थे और गायब हो जाते थे| ऐसे लोग अब गरीबों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं| बैंक के बाहर तो वह लाइन लगाता है जिसमें ईमानदारी होती है, बेइमान लोग तो गरीब के घर लाइन लगाते हैं|

मोदी ने जनता से कहा कि वह उनके कठिन परिश्रम, त्याग का सम्मान करते हैं| किसी अमीर ने अगर आप के खाते में पैसा डाला है तो उसे बाहर मत निकालें| अगर आप वो पैसा रखा रखोगे तो मैं कुछ रास्ता निकाल लूंगा| मैं इस पर भी दिमाग खपा रहा हूँ|

मोदी ने कहा कि जनता ही मेरी नेता, जनता ही मेरी हाईकमान, जनता ही मेरी सबकुछ है| कभी मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य माना जाता था, लेकिन जब एमपी में भाजपा को मौका मिला तो 10 सालों के अंदर ही वह अपनी छवि बदलने में कामयाब हो गया| सीमित साधनों में भी वहां के लोगों ने अच्छा काम किया|

LIVE TV