पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पैतृक निवास पर नगर निगम ने दिया इतने करोड़ का गृहकर बकाए का नोटिस

REPORTER-SYED RAZA

प्रयागराज। देश की आजादी की लड़ाई का मुख्य केन्द्र रहे नेहरु-गांधी खानदान के पैतृक आवास आनन्द भवन को प्रयागराज नगर निगम ने चार करोड़ 19 लाख के गृहकर बकाये का नोटिस भेज दिया है। नगर निगम ने यह नोटिस इस भवन के कामर्शियल उपयोग किए जाने के आधार पर भेजे जाने की बात कह रहा है।

प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू

दरअसल, जवाहर लाल नेहरु मेमोरियल फंड की ओर से आनन्द भवन में म्यूजियम और प्लेनेटोरियम का संचालन होता है। जिसको देखने प्रति दिन हजारों लोग आते हैं और उनसे टिकट के पैसे भी ट्रस्ट वसूल करता है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने आनन्द भवन को गृहकर का नोटिस भेजे जाने को लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओ ने इस फरमान को बेबुनियाद बताया है।

शादी समारोह में शामिल होने गए अधेड़ की निर्मम तरीके से हत्या, तस्वीरें बेहद चौकाने वाली…
नेहरु-गांधी खानदान के पैतृक आवास स्वराज भवन और आनन्द भवन को पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने सत्तर के दशक में राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। बाद में इसके रखरखाव के लिए ट्रस्ट बनाया गया। आनन्द भवन और स्वराज भवन की जिम्मेदारी जवाहर लाल नेहरु मेमोरियल फंड को सौंपी गई है।

स्वराज भवन में जहां बाल भवन बनाया गया। वहीं आनन्द भवन में म्यूजियम और प्लेनेटोरियम संचालित हो रहा है। जिसमें प्रतिदिन हजारों लोग पहुंचे हैं। इसके रख रखाव के लिए ही यहां आने वाले लोगों से प्रवेश शुल्क लिया जाता है। जिस आधार पर ही नगर निगम ने इसे कामर्शियल गतिविधि मानते हुए गृहकर का नोटिस भेज दिया है। नगर निगम के मुताबिक पहले आनन्द भवन का गृहकर जमा किया जाता था।

LIVE TV