प्रधानमंत्री की वेबसाइट हैक

नॉम पेन्ह| कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा है कि उनकी निजी वेबसाइट शनिवार तड़के हैक कर ली गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर पोस्ट किए गए बयान में कहा कि हैकरों ने प्रधानमंत्री की वेबसाइट वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसएएमडीईसीएचएचयूएनएसईएन डॉट जीओव डॉट केएच पर स्थानीय समयानुसार तड़के 4.10 बजे तस्वीरें बदल दीं और ख्मेर भाषा में एक ऑडियो संदेश पोस्ट कर दिया। पोस्‍ट में हैकरों ने कई आपत्तिजनक बातें की है। कंबोडिया की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में सतर्क हो गईं हैं। प्रधानमंत्री की वेबसाइट हैक करने का ये कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी हैकर्स कई् शख्सियतों की वेबसाइटें हैक कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री की वेबसाइट

प्रधानमंत्री की वेबसाइट से हैकरों ने चुराए डाटा

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की वेबसाइट से हैकरों ने डाटा चुरा लिए। वेबसाइट हैक होने से गतिरोध उत्पन्न हुआ और प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची। इस मौके पर पीएम हुन सेन ने कहा, “यह अपराध है और अपराधियों ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री की अधिकारिक वेबसाइट के साथ खुलेआम छेड़छाड़ किया है।”

उन्होंने कहा, “सबूत बताते हैं कि यह एक विपक्षी संगठन की कार्रवाई है जो मुझ पर हमला करने के लिए हमेशा गंदे और बेइमान तरीकों की तलाश करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानून अपराधियों तक पहुंचे, उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी अपराध से लड़ने वाले विशेषज्ञ अभियोग चलाने के लिए हैकरों के स्त्रोत की जांच कर रहे हैं।

LIVE TV