प्रधानमंत्री के पास नहीं है डीयू की डिग्री

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास दिल्ली विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री नहीं है। आम आदमी पार्टी प्रमुख ने कहा, “डीयू ने प्रधानमंत्री की डिग्री से संबंधित रिकॉर्ड को दिखाने से मना कर दिया। इस बात पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा, “मेरी जानकारी के मुताबिक, उनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री नहीं है।”

प्रधानमंत्री की डिग्री पर केजरीवाल ने फिर उठाये सवाल

प्रधानमंत्री की डिग्री

उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि के दिल्ली विश्वविद्यालय में कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है और कुछ समाचार पत्रों द्वारा कथित तौर पर प्रकाशित डिग्री फर्जी है।

उन्होंने यह भी कहा, ” दिल्ली विश्वविद्यालय आखिर क्यों प्रधानमंत्री की डिग्री दिखाने से मना कर रहा है? कारण है कि उनके पास डिग्री ही नहीं है। उनके पंजीकरण, डिग्री, अंकपत्र से संबंधित कोई दस्तावेज ही नहीं है।”

वायरल हुए वीडियो पर उठ रहे हैं सवाल

हाल ही में वायरल हुए वीडियो के कारण भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी को यह बताते हुए दिखाया गया है कि मैं सिर्फ हाईस्कूल तक ही पढ़ा हू। इसी वीडियो की वजह से ही लोंगो में इस बात को लेकर आशंका बनी हुई है।

क्या वाकई में प्रधानमंत्री की डिग्री जो कई अखबारों में छापी गयी है फर्जी है या ये कोई राजनीतिक चाल है। अब प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में जो भी बाते और आरोप सामने आ रहे है उनमे कितनी सच्चाई है इस बारे में लोग किसी भी प्रकार के नतीजे पर नहीं पहुँच पा रहे हैं।

हाँ, यह चर्चा का जोरदार विषय जरूर बना हुआ है, क्योंकि वायरल होने वाला यह वीडियो साल 2000 का है जब प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के महासचिव हुआ करते थे। उस दौर में कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ‘रूबरू’ नाम का टेलीविजन शो करते थे जहा वे बड़ी-बड़ी हस्तियों का इन्टरव्यू लिया करते थे। उन हस्तियों में से एक वीडियो नरेंद्र मोदी का भी है जो चर्चा में है।

LIVE TV