प्रदेश में लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर साधा जमकर निशाना

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिलाओं पर दुराचार की घटनाओं को लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए जहां एक तरफ सपा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए वहीं दूसरी तरफ कांग्रेश के कार्यकर्ताओं ने भी जीपीओ पर धरना देते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते नजर आए।

आक्रोशित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को संभाल पाने में जहां पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को जबरन बस पर लादकर इको गार्डन धरना स्थल पहुंचाया वहीं इको गार्डन पर पहुंचे सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए नजर आए। लगातार विपक्ष प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए धरना प्रदर्शन करने में जुट गई हैं।

प्रदेश सरकार पर आरोपियों का संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। सपा पूर्व मंत्री/ विधायक रविदास मल्होत्रा ने सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में जंगलराज हो गया है।

सरकार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हे कुर्सी पर बैठने का अब कोई अधिकार नहीं है।जब तक हमारी बहन बेटियों को न्याय नही मिलेगा तब तक सपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार के विरोध और महिलाओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ती रहेगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्या मालूम बहन बेटियो का इस समय क्या हाल है।

एसएसपी ऑफिस पहुंचकर युवती ने चार व्यक्तियों पर लगाया तेजाब फेंकने का आरोप

यदि उनके कोई औलाद होती तो बहन बेटियों के दर्द को महसूस करते । लगातार हो रही घटनाओं को रोक पाने मे भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है । मुख्यमंत्री को तो सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।

LIVE TV